Aadhar Status

Aadhar Status Check

        Address Change करते टाइम आपको एक Acknowledgement Slip मिलती है जिसमें SRN नंबर होता है. आधार का Status Check करने के लिए यहां क्लिक करें. 

          आप आधार की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे फिर आपको SRN नंबर Select करना है और अपना SRN डालना है फिर Captcha कोड डालकर Submit कर देना है.         

उसके बाद आधार का स्टेटस आ जाएगा जिसमें आप देख सकते हैं. आपका आधार एप्लीकेशन लास्ट में कंप्लीट होने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा और अपना नया आधार कार्ड आप डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhar Download

Aadhar Download

          आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर आधार और ओटीपी डालकर लॉगिन कर लेना है. होम पेज पर आने के बाद आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं इसका वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

          नेक्स्ट पेज पर आपको दो ऑप्शन आएगा जिसमें आप Masked आधार या नॉर्मल आधार डाउनलोड कर सकते हैं. Masked आधार का मतलब होता है जो Start के 8 digits हाइड होंगे अगर आप वैसा डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको Do you want a masked aadhar पर tick करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा.

          लेकिन अगर आप नॉर्मल आधार चाहते हैं जिसमें पूरा डिटेल दिखाई दे तो आपको tick नहीं करना है डायरेक्ट डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है. डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा यह pdf में होगा जिसमें पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

          आपका पासवर्ड आपके नाम का First 4 digits और आपका बर्थ ईयर होगा जैसे मेरा नाम Imran Khan है और बर्थ ईयर 1988 है तो मेरा पासवर्ड IMRA1988 है. इस तरह आप भी अपना पासवर्ड डाल कर आधार कार्ड ओपन कर सकते हैं।

Address Change

Aadhar: Address Change

          आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए आपको नीचे दिए हुए लिस्ट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. अगर आपके पास इसमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट है तो आप अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं एड्रेस चेंज कैसे करते हैं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें.

          इनमें से अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप HOF फॉर्म से भी अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं. जिसमें आपके फैमिली मेंबर आपको अपना आधार का एड्रेस शेयर करते हैं. HOF फॉर्म से पता कैसे बदलें ये सीखने के लिए यहां क्लिक करें.

Time: 2-60 days         

Fees: Rs. 50/-

अगर आप यह एड्रेस अपडेट का काम हमसे करवाना चाहते हैं तो हमें कांटेक्ट कर सकते हैं

Required document. (Any-1)

  • Bank Statement.
  • Electricity Bill.
  • Passport.
  • Leaving Certificate.
  • Voter Card.
  • Ration Card.
  • Rent Agreement.
  • Marriage Certificate.
  • Life Insurance Policy.
  • Health Insurance Policy.
Name and Date of Birth Change

Domicile Certificate

 

Requirement:

  1. Aadhar

  2. Pancard

  3. Electricity Bill

  4. Birth Certificate

  5. Voter Card

  6. Ration Card

  7. Photo & Email

  8. Last 10 years proof. 

  9. Educational details.

 

Important Note: 

 

1. For Education details required: SSC,HSC & Graduation: Admission Year, Completion Year, School/College. (No details required for uneducated)

2. For Last 10 years proof: any one or combine documents of Bank statement/Education/Electricity/ Any policy.

3. For any query or to apply you can contact us on our WhatsApp or visit our office.