आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर आधार और ओटीपी डालकर लॉगिन कर लेना है. होम पेज पर आने के बाद आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं इसका वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
नेक्स्ट पेज पर आपको दो ऑप्शन आएगा जिसमें आप Masked आधार या नॉर्मल आधार डाउनलोड कर सकते हैं. Masked आधार का मतलब होता है जो Start के 8 digits हाइड होंगे अगर आप वैसा डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको Do you want a masked aadhar पर tick करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा.
लेकिन अगर आप नॉर्मल आधार चाहते हैं जिसमें पूरा डिटेल दिखाई दे तो आपको tick नहीं करना है डायरेक्ट डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है. डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा यह pdf में होगा जिसमें पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
आपका पासवर्ड आपके नाम का First 4 digits और आपका बर्थ ईयर होगा जैसे मेरा नाम Imran Khan है और बर्थ ईयर 1988 है तो मेरा पासवर्ड IMRA1988 है. इस तरह आप भी अपना पासवर्ड डाल कर आधार कार्ड ओपन कर सकते हैं।